roshan meaning in english
रोशन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- lighted, lit
- see रोशन
- shining, bright
- famous
- manifest
रोशन के हिंदी अर्थ
रौशन
विशेषण
- ज्वलंत; उज्ज्वल; जलता हुआ
- {ला-अ.} मशहूर; प्रख्यात; प्रसिद्ध
-
उज्वल मनवाला, जिसका हृदय स्वच्छ हो, साफदिल
उदाहरण
. तब मलूक रोशन जमीर होय पाँच पसारे सोवै । - प्रकाशित; चमकदार; प्रकाशमान
- जलता हुआ
- जलता हुआ , प्रदीप्त , प्रकाशित , जैसे॰— चिराग रोशन करना
- मशहूर; प्रसिद्ध; प्रख्यात
- प्रकट; ज़ाहिर
- प्रकाशमान , चमकदार
- प्रकाशित; प्रकाशपूर्ण; चमकदार
- प्रसिद्ध , मशहुर , जैसे, नाम रोशन होना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- जो सबके सामने हो या सामने आया हुआ
- रोशन
- प्रकट , जाहिर , जैसे,—जो बात है, वह आप पर रोशन है
- जो तेज से भरा हुआ या मंडित हो
- जलता हुआ, प्रदीप्त, जैसे-चिराग रोशन होना
- रोशनी या प्रकाश से युक्त, प्रकाशमान्
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फुँक कर बजाने का एक बाजा , शहनाई का बाजा , नफीरी
विशेष
. इसे प्रायः पाँच आदमी मिलकर बजाते हैं । एक केवल स्वर भरता है, दो उसके द्धारा राग रागिनी का गान करते हैं, एक नगाड़ा या दुक्कड़ बजाता है और एक झाँझ के द्धारा ताल देता है । यह बाजा प्रायः देवस्थानों या राजा वावुओं के द्धार पर पहर पहर पर बजाया जाता है । इसी से चौकी कहलाता है ।
रोशन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरोशन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरोशन से संबंधित मुहावरे
रोशन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा