रोजगार

रोजगार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रोजगार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धंधा, पेशा, जीवन यापन के लिए किया जाने वाला काम; व्यापार व्यवसाय

रोजगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a business, trade
  • employment
  • profession, occupation

रोजगार के हिंदी अर्थ

रोज़गार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीज़ें बनाकर या खरीदकर, उसे बेचने का काम
  • किया जाने वाला कार्य जो जीविका निर्वहण के लिए प्रतिदिन करना पड़ता है; पेशा
  • व्यवसाय, व्यापार, जैसे उनका लकड़ी का रोजगार है
  • वह काम जो किसी को जीविका निर्वाह के लिए रोज या प्रतिदिन करना पड़ता हो, पेशा, जैसे-उनका भीख माँगना रोजगार बन गया है

रोजगार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोजगार से संबंधित मुहावरे

रोजगार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीविका, उद्यम, व्यवसाय

रोजगार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवसाय, उद्यम, नौकरी

Noun, Masculine

  • business, occupation, employment.

रोजगार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यवसाय, उद्योग, वाणिज्य, नोकरी आदि

Noun

  • employment, job, calling.

रोजगार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम धन्धा, नौकरी पेशा,व्यवसाय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा