रोजी

रोजी के अर्थ :

रोजी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • आजीविका

रोजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • livelihood
  • living, means of subsistence

रोजी के हिंदी अर्थ

रोज़ी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिदिन का भोजन, ख़ुराक, रोज का खाना , नित्य का भोजन , क्रि॰ प्र॰—देना , —मिलना , यौ॰—रोजी रोजगार

    उदाहरण
    . घोर ग़रीबी में उसे रोजी भी नसीब नहीं होती है ।

  • वह जिसके सहारे किसी को भोजन वस्त्र प्राप्त हो , काम धंधा जिससे गुजर हो , जीवननिर्वाह का अवलंब , जीविका , रोज- गार , जैसे,—किसी की रोजी लेना अच्छी बात नहीं
  • एक प्रकार का पुराना कर या महसुल जिसके अनुसार व्यापारियों के चौपायों को एक एक दिन राज्य का काम करना पड़ता था
  • एक विशेष प्रकार का कर

    उदाहरण
    . रोजी में व्यापारियों के पशुओं को एक-एक दिन राज्य का काम करना पड़ता था ।

  • एक दिन की मज़दूरी, दिनभर का काम जिसके लिए पारिश्रमिक मिले
  • जीविका-निर्वाह के लिए किया जाने वाला काम
  • काम-धन्धा, रोजगार, व्यापार

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुजरात में होनेवाली एक प्रकार की कपास जिसके फुल पीले होते है

रोजी से संबंधित मुहावरे

रोजी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवन यात्रा

रोजी के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आय का साधन, जीवन यापन का साधन, जीविका

रोजी के गढ़वाली अर्थ

  • रोजी, काम-धंधा

  • livelihood, daily work, wages, occupation.

रोजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दैनिक पारिश्रमिक, दैनिक पारिश्रमिक का स्त्रोत, दैनिक आवश्यकताएँ

रोजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जीविका का साधन; जीवन-निर्वाह करने का धंधा; प्रतिदिन का भोजन

रोजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आजीविका

Noun

  • employment, job.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा