ruchak meaning in hindi

रुचक

  • स्रोत - संस्कृत

रुचक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वास्तुविद्या के अनुसार ऐसा घर जिसके चारों ओर के अलिंद (चवूतरा या परिक्रमा) में से पूर्व और पश्चिम का सर्वथा नष्ट हो गया हो और दक्षिण का समूचा ज्यों का त्यों हो, इसका उत्तर का द्वार अशुभ और शेष द्वार शुभ माने गए हैं
  • वह खंभा जो गोल न हो, बल्कि चौकोर हौ
  • सज्जीखार
  • घोड़ों का गहना या साज
  • माला
  • काला नमक
  • मांगल्य द्रव्य
  • रोचना
  • बायविडंग,
  • नमक
  • बीजपूरक, विजौरा नीबू
  • प्राचीन काल का सोने का निष्क नामक सिक्का
  • दाँत
  • कबूतर
  • पुराणानुसार सुमेरु पर्वत के पास के एक पर्वत का नाम
  • जैन हरिवंश के अनुसार हरिवर्ष के एक पर्वत का नाम
  • दक्षिण दिशा

विशेषण

  • स्वादिष्ट, जायकेदार
  • रुकनेवाला, रुचिकर

रुचक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा