रुद्राक्ष

रुद्राक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रुद्राक्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष का बीज जो शिव को प्रिय होता है

Noun, Masculine

  • seed of a tree; Elecorpus Ganitrus used in rosary sacred to Lord Shiva

रुद्राक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध बड़ा वृक्ष जो नेपाल, बंगाल, आसाम और दक्षिण भारत में अधिकता से होता है, शीतोष्ण कटिबंधी क्षेत्र में पाया जाने वाला विशाल वृक्ष जिसके फलों को अत्यंत पवित्र माना जाता है

    विशेष
    . इसके पत्ते सात-आठ अंगुल लंबे दो-तीन अंगलु चौड़े और किनारे पर कटावदार होते हैं। नए निकले हुए पत्तों पर एक प्रकार की मुलायम रोई होती है, जो पीछे झड़ जाती है। जाड़े के दिनों में यह फूलता और वसंत ऋतु में फलता है। इसके फल के अंदर पाँच खाने होते हैं और प्रत्येक खाने में एक एक छोटा कड़ा बीज रहता है।

  • रुद्राक्ष वृक्ष का बीज जो गोल और प्रायः छोटी मिर्च से लेकर आँवले तक के बराबर होता है, रुद्राछ

    विशेष
    . इस बीज पर छोटे-छोटे दाने उभरे होते हैं। प्रायः शैव लोग इनमें छेद करके मालाएँ बनाते और गले या हाथ में पहनते हैं। इसकी माला पहनने और उससे जप करने का बहुत अधिक माहात्म्य माना जाता है। कहते हैं, इन बीजों को काली मिर्च के साथ पीसकर पीने से शीतला का भय नहीं रहता। वैद्यक में इसे शीतल, बलकारी, ओजप्रद, कृमिनाशक और खाँसी तथा प्रसूति आदि में हितकारी माना है।

  • एक उपनिषद्

    विशेष
    . रुद्राक्ष उपनिषद् साम वेद से संबंधित है।

रुद्राक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रुद्राक्ष के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष और उसका दाना, मंत्र जपने के लिए दानों की पवित्र माला

Noun, Masculine

  • a tree; its seeds used as rosary and considered sacred. Elaeocarpus ganitrus

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा