रुद्राणी

रुद्राणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रुद्राणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुद्र की पत्नी, पार्वती, शिवा, भवानी
  • रुद्रजटा नाग की लता जिसकी पत्तियों आदि का व्यवहार ओषधि के रूप में होता है
  • एक प्रकार की रागिनी जो कुछ लोगों के मत से मेघ राग की पुत्रवधू है; पर कुछ लोग इसे जैती, ललित, पंचम और लीलावती के मेल से वनी हुई संकर रागिनी भी मानते हैं

रुद्राणी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पार्वती जी

रुद्राणी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ुद्रक स्त्री

Noun

  • wife of Lord Rudra.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा