rukhaanii meaning in bhojpuri
रुखानी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक औजार, जिससे बढ़ई लकड़ी में छेद करते हैं;
उदाहरण
. बढ़ई का लगेरुखानी रहेले।
Noun, Feminine
- drill.
रुखानी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बढ़इयों का लोहे का एक औजार जो प्रायः एक बालिश्त लंबा होता है
विशेष
. इसका अगला सिरा धारदार होता है, और पीछे की और लकड़ी का दस्ता होता है जिसपर हथौड़ी या बसूले आदि से चोट लगाकर लकड़ी छीली या काटी जाती है, अथवा उसमें बड़ा छेद किया जाता है । - संगतराशों की वह टाँकी जिसका व्यवहार प्रायः मोटे कामों में होता है
- लोहे का प्रायः एक बालिश्त लंबा एक औजार जिसमें काठ का दस्ता लगा होता है और जिसकी सहायता से तेली अपनी धानी चलाते हैं
रुखानी के अवधी अर्थ
- रुखान
रुखानी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बढ़इयों का एक औजार
रुखानी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बढ़ई का औज़ार
रुखानी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बढ़ई का तेज धार वाला लोहे का एक औजार
रुखानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा