रुख़्सत

रुख़्सत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

रुख़्सत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • permission
  • departure
  • leave
  • leisure

रुख़्सत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई काम करने से पहले उसके संबंध में बड़ों से मिलने या ली जाने वाली स्वीकृति जो बहुत-कुछ आज्ञा के रूप में होती है, आज्ञा, परवानगी, इजाज़त
  • एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने की क्रिया, विदा होने की क्रिया, रवानगी, कूच, प्रस्थान
  • काम बंद रहने का वह दिन जिसमें नियमित रूप से लोग काम पर उपस्थित नहीं रहते, काम से छुट्टी, अवकाश

    उदाहरण
    . बड़ी मुश्किल से चार दिन की रुख़्सत मिली है।

  • वह समय जब कोई काम न हो अथवा खाली समय, मुहलत, अवकाश, फुर्सत
  • विदा होने की क्रिया
  • विवाहोपरांत लड़की को ससुराल भेजने की एक विशेष रस्म
  • एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने की क्रिया
  • वह समय जब कोई काम न हो अथवा खाली समय
  • विवाहोपरांत लड़की को ससुराल भेजने की एक विशेष रस्म, विदाई
  • कोई काम करने से पहले उसके संबंध में बड़ों से मिलने या ली जाने वाली स्वीकृति जो बहुत-कुछ आज्ञा के रूप में होती है
  • वधू की मायके से विदाई

विशेषण

  • जो कहीं से चल पड़ा हो या जिसने प्रस्थान किया हो
  • जो कहीं से चल पड़ा हो या जिसने प्रस्थान किया हो

    उदाहरण
    . उसने रुख़्सत मेहमान को पीछे से आवाज़ लगाई।

रुख़्सत के कन्नौजी अर्थ

रुखसत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रवानगी, छुट्टी. 2. विदाई, प्रस्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा