रुकुम

रुकुम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रुकुम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'रुकम'

रुकुम के हिंदी अर्थ

रुक्म

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्ण, सोना

    उदाहरण
    . चल्यो रुक्मिनी बंधु रुक्म रथ चढ़ि भट रुक्मी ।

  • स्वर्ण- भूषण, स्वर्णभिरण
  • धस्तूर, धतूरा
  • लोहा
  • नागकेसर
  • रुक्मिणी के एक भाई का नाम

    उदाहरण
    . कुंदनपुर को भीषम राई । विष्णु भक्ति को तन मन चाई । रुक्म आदि ताके सुत पाँच । रुक्मिणि पुत्री हरि रंग राँच ।

  • स्वर्ण; सोना
  • धतूरा
  • एक पेड़ जिसके सूखे फल औषधि, मसाले और रंग बनाने के काम आते हैं; नागकेशर
  • लोहा

विशेषण

  • चमकीला
  • सुनहरा [को॰]

रुकुम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रुकुम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा