runjhun meaning in braj
रुनझुन के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
नूपुर आदि की झनकार
उदाहरण
. अरुन चरन नख जोति जगमगति, रुनझुन करति पाइ पैजनियाँ ।
रुनझुन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- tinkling (of small bells)
रुनझुन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नूपुर, मंजीर, किंकिणी आदि का शब्द, कलरव, झनकार
उदाहरण
. औरत के गान उन्हें कान न सुहात सुनै तेरे नूपुरन की अनूप रुनझुन है । . कटि किंकिणि रुनझुन सुन तन की हंस करत किलकारी । . रुचिर नूपुर किंकिनी मनु हरति रुनझुन करनि ।
रुनझुन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- सुरीली आवाज (घुघुरु आदि की); स्त्रियों के उन गीतों में यह शब्द प्राय; आता है जो नातेदारों के भोजन के समय गाये जाते हैं- “रुनझुन भौंरा रे..." रुन्हवाइब (क्रि० स०) रुंधाना, काँटे आदि से बंद करा देना (खेत, राह.....); वै० न्हाइब; सं० रुध्
रुनझुन के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रेमिका, पत्नी;
उदाहरण
. रुनझुन खोल ना हो केवड़िया, हम बिदेसवा जइबो ना (कजरी)।
Noun, Feminine
- beloved, wife.
रुनझुन के मगही अर्थ
संज्ञा
- 'रुन-झुन' शब्द; मधुर मीठी ध्वनि, नुपूर, आभूषण आदि की खनक, झनकार
रुनझुन के मैथिली अर्थ
ध्वन्यनुकरण
- गहनाक ध्वनि
Onomatopoeia
- tinkling of ornaments.
रुनझुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा