रुपया

रुपया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - रूपया

रुपया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल में भारत में प्रचलित चाँदी का सबसे बड़ा सिक्का जो सोलह आने (चौसठ पैसे) का हेता था, आजकल प्रचलित सौ पैसे मूल्य का सिक्का या नोट

    विशेष
    . भारत में प्रचलित चाँदी का सबसे बड़ा सिक्का तौल में दस माशे का होता था, स्वतंत्र भारत में अब इसमें चाँदी का नाम मात्र रह गया है और इसका मूल्य 100 नए पैसे के बराबर होता है।

  • धन, संपत्ति
  • सरकार का चलाया हुआ वह काग़ज़ जिस पर कुछ रुपयों की संख्या छपी रहती है और जो उतने रुपए के सिक्के के रूप में चलता है

    उदाहरण
    . वह मुझे सौ-सौ रुपए के नोट दिखा रहा था।

  • भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस आदि देशों की मुद्रा का नाम

    उदाहरण
    . रुपये का दिन-प्रतिदिन अवमूल्यन हो रहा है।

रुपया से संबंधित मुहावरे

रुपया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rupee
  • money, wealth

रुपया के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्रव्य

    विशेष
    . चाँदी, ताँबा, मिट्टी, रूई आदि वे द्रव्य हैं जिनसे गहने, कपड़े, बरतन आदि बनते हैं। धन-दौलत, रुपए आदि भी द्रव्य के अंतर्गत आते हैं।

रुपया के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपये, कलदार।

अन्य भारतीय भाषाओं में रुपया के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रुपइआ - ਰੁਪਇਆ

गुजराती अर्थ :

रुपियो - રુપિયો

उर्दू अर्थ :

रुपया - روپیہ

कोंकणी अर्थ :

रुपयो

रुपय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा