रुपना

रुपना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रुपना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • रोपा जाना, जमीन में गाड़ा या लगाया जाना, जमना, जैसे,—धान रुपना
  • डटना, अड़ना

    उदाहरण
    . जो रन में रुपि रुद्र रिझायौ । दागी कौ सिर काटि चढ़ायो । . परयो जोर विपरीत रति रुपी सुरत रनधीर । करति कोलाहल किकिनी गह्यौ मौन मंजीर ।

रुपना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महोबे का एक बारी, जो युद्ध में तलवार भी चलाता था. ( आ०)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा