ruru meaning in hindi

रुरु

  • स्रोत - संस्कृत

रुरु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काली हिरन , कस्तूरी मृग
  • एक दैत्य का नाम जिसे दुर्गा ने मारा था
  • पुराणानुसार एक प्रकार का बहुत ही क्रूर जंतु जिसे भारशृंग भई कहते हैं

    विशेष
    . ऐसा प्रसिद्ध है, इस लोक में जो लोग हिंसा करते हैं, उन्हें हिंसित प्राणी, रुरु होकर, रौरव नरक में काटते हैं । ४

  • एक प्रसिद्ध ऋषि जो प्रमत्ति के पुत्र और च्यवन के पौत्र थे

    विशेष
    . कहते हैं, जब इनकी स्त्री प्रेमद्वरा का देहांत हो गया, तव इन्होंने उसे अपनी आधी आयु देकर जिलाया था ।

  • विश्वेदेवा के अंतर्गत देवताओं का एक गण
  • सावर्णि मनु के सप्तर्षियों में से एक का नाम
  • एक भैरव का नाम
  • एक फलदार वृक्ष का नाम
  • श्वान , कुत्ता [को॰]

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा