रूढ़

रूढ़ के अर्थ :

रूढ़ के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • गँवार, अहूठ; प्रचलित, लोकमान्य, परम्परागत

अरबी ; संज्ञा

  • वह संख्या जो एक और उसी संख्या के अलावे किसी अन्य संख्या से पूरा पूरा न कटे

रूढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • established
  • current, popular
  • traditional, conventional
  • stereotyped
  • indivisible (as a number)
  • hence रूढ़ता (nf)

रूढ़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • चढ़ा हुआ, आरूढ़
  • उत्पन्न, जात
  • प्रसिद्ध, ख्यात, प्रचलित, जैसे— इसका रूढ़ अर्थ यही है
  • गवाँर, उजड्ड़

    उदाहरण
    . और गूढ़ कहा कहों मूढ़ हौं जू जान जाहु प्रोढ़ रूढ़ केशवदास नीके करि जाने हो ।

  • कठोर, कठिन

    उदाहरण
    . चाकी चली गोपाल की सब जग पीसा झारि । रूढ़ा शब्द कबीर का डारा चाक उखारि ।

  • अकेला, अविभाज्य, जैसे,—रूढ़ संख्या, ७ फल, तरकारी आदि का कड़ा हो जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्थानुसार शब्द का वह भेद जो दो शब्दों या शब्द और प्रत्यय के योग से बना हो तथा जिसके खंड सार्थ न हों, यह यौगिक का उलटा है, रूढ़ि, जैसे,—कुब्जा, घोड़ा इत्यादि

रूढ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रूढ़ के अंगिका अर्थ

रूढ़

विशेषण

  • प्रचलित, प्रसिद्ध, आरूढ़, जिसका विभाग न किया गया हो

रूढ़ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सवार , आरूढ़ , चढ़ा हुआ; प्रसिद्ध; गँवार ; अकेला , एकाकी

पुल्लिंग

  • चढ़ा हुआ, आरूढ़
  • उत्पन्न, जात
  • प्रसिद्ध, ख्यात, प्रचलित, जैसे— इसका रूढ़ अर्थ यही है
  • गवाँर, उजड्ड़

    उदाहरण
    . और गूढ़ कहा कहों मूढ़ हौं जू जान जाहु प्रोढ़ रूढ़ केशवदास नीके करि जाने हो ।

  • कठोर, कठिन

    उदाहरण
    . चाकी चली गोपाल की सब जग पीसा झारि । रूढ़ा शब्द कबीर का डारा चाक उखारि ।

  • अकेला, अविभाज्य, जैसे,—रूढ़ संख्या, ७ फल, तरकारी आदि का कड़ा हो जाना

रूढ़ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परम्परासँ मान्यताप्राप्त, बद्धमूल

Adjective

  • customary, conventional.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा