ruuhii meaning in hindi

रूही

रूही के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोम, लोम, रोआँ

    उदाहरण
    . वै ब्रह्मा । विष्णु महेश प्रलै मैं जिसदी पुसै न रूही ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष , अर्कमूल , चौरी , ईसर मूल

    विशेष
    . रूही का वृक्ष हिमालय पर्वत के नीचे रावी नदी के पूर्व में तथा मध्यभारत और मद्रास प्रांत में पाया जाता है । इसे चौरी और मामरी भी कहते हैं । इसकी छाल देशी औषधियों में काम आती है और जड़ साँप काटने की ओषधि मानी जाती है । इसकी लकड़ी तौल में प्रति धनफुट २७ सेर तक होती है । यह बहुत मजबूत और चिकनी होती है । रंग देने और वार्निश करने से इसपर बहुत अच्छी चमक आती है । इससे मेज, कुरसी, आलमारी और तसवीर के चौखटे बनाए जाते हैं । यह वृक्ष बीज से बरसात में उगता है । इसको संस्कृत में 'अहिगंधा' कहते हैं । इसकी पत्तियाँ उत्तेजक और कटु होती हैं । इसकी छाल पेट की पीड़ा और अँतरिया ज्वर में दी जाती है । इसकी मात्रा ३ माशे से ६ माशे तक है । यह मधु के साथ कुष्ठ रोग में और काली मिर्च के साथ पीसकर विशूचिका तथा अतिसार में दी जाती है । इसे वैद्य लोग ईसरमूल, अर्कमूल और रूहीमूल कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा