ruuii meaning in magahi
रूई के मगही अर्थ
- चर्खी से साफ की हुई कपास; सेमल, आदि के फलों से निकलने वाली रेशेदार वस्तु
रूई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कपास के डोरे या कोश के अंदर का घुआ
विशेष
. यह डोडा पक्कर चिटकने पर ऊन के लच्छे की तरह बाहर निकलता है । इसके रेशे कोमल और घुंघराले होते है, जो बीज के ऊपर चारो ओर लगे होते है, और जिनके अंदर बीज लिपटे रहते है । मोटी और बारीक के भेद से रूई अनेक प्रकार की होती है । कितनो रूइयाँ तो रेशम की भाँति कोमल और चिकनी होती हैं । डेढ़ या डोड से फूटकर बाहर निकलने पर रूई इकट्टी की जाती है । इसके बाद सुख जाने पर लोग इसे ओटनी में ओटकर बीजों से अलग कर लेते हैं । ओटी हुई, रूई धुनी जाती है जिससे उसमें जो बचे खुचे बीज रहते हैं, अलग हो जाते हैं और उसके रेशे फूटकर खुल जाते हैं । इस रूई से पेंडरी या पूनी बनाई जाती है, जिससे सूत काता जाता है । धुनी हुई रूई गद्दी आदि मे भरी जाती है; और उससे सूत कातकर कपड़े बुनते हैं । इसका प्रयोग रासायानिक रीति से बारूद बनाने में भी होता है । रूई को शोरे के तेजाब में गलाते हैं, जिससे यह अत्यंत विस्फोटक हो जाता है । इस 'गन काटन' कहते है और उत्तम बारूद में इसका प्रयोग होता है । इस 'गन काटन' को ईथर या ईथर मिले हुए अलकोहल में मिलाने से एक प्रकार का लेस बनता है । इस लेस को 'कलोडीन' कहते हैं । यह धाव पर तुरंत लगाए जाने पर झिल्ली की तरह सूखकर उसे जोड़ देता है । कलोड़ीन में थोड़ी सी मात्रा ब्रोमाइड़ और आयोडाइड को मिलाकर शीशे पर लगाकर फोटो के लिये गीला 'प्लेट बनाया' जाता है । हिंदुस्तान में रूई के कपड़े का प्रचार वैदिक काल से चला आता है । ब्रह्मण और गृह्वा सूत्रों में तो इसके यज्ञोपवीत और वस्त्र का विधान वर्णभेद से स्पष्ट देखा जाता है; पर युरोप में इसके कपड़े का प्रचार कुछ ही शताब्दियो से हुआ है । सूत के लिये उत्तम रूई वही समझी जाती है, जिसके रेशे लंबे और द्दढ़ होने पर भी पतले और चमकीले होते है ।उदाहरण
. हरि हरि कहत पाप पुनि जाई । पवन लागे ज्या रूई उड़ाई । - इसी प्रकार का काई राआँ , विशेषतः बीजों के ऊपर का रोआँ
रूई से संबंधित मुहावरे
रूई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा