रूख

रूख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़, वृक्ष

    उदाहरण
    . रूख कलपतरु सागर खारा । तोहे पठए वन राजकुमारा । . वन डोंगर ढूँढत फिरी घर मारग तजि गाउँ । वूझो द्रुम प्रति रूख ए, कोउ कहै न पिय को नाउँ । . ऊपर ताल वहूँ दिस अमृत फल सब रूख । देखि रूप सरवर कै गा पियास औ भूख ।


विशेषण

  • देखिए : 'रूखा'

रूख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रूख के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दिशा, दूसरी ओर, भाव

रूख के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पेड़

रूख के कन्नौजी अर्थ

रूखु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़, वृक्ष
  • जिसमें चिकनापन न हो. 2. बिना तेल घी का बना हुआ भोजन. 3. शुष्क, नीरस 4. स्नेह-हीन, कठोर

रूख के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ना, कोई वृक्ष

रूख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ (रूख-विरख शब्द युग्म में प्रयुक्त रूख शब्द से में ऐसा प्रतीत होता है कि इसका अर्थ सूखा पेड़ नहीं बल्कि यह पेड़ का पर्यायवाची है)

रूख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'रुख'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा