रूँधना

रूँधना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूँधना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी स्थान या वस्तु को बाहरवालों के आक्रमण से बचाने के लिये उसके चारो ओर कँटीले झाड़ आदि लगाना, कंटोले झाड़ आदि से घेरना, बाढ़ लगाना

    उदाहरण
    . जर तुम्हार चह सवति उखारी । रूँधहु करि उपाउ वर वारी ।

  • कँटीले पौधों आदि से कोई स्थान घेरना
  • मार्ग आदि अवरुद्ध कर देना
  • किसी पदार्थ को चारों ओर से इस प्रकार घेरना कि वह बाहर न जा सके, रोकना, छेकना, जैसे,—गाय रूँधना
  • अड़चन या बाधा डालना
  • घेरना
  • गमनागमन का मार्ग बंद करना, जैसे,—राह रूँधना द्बारा रूँधना आदि

    उदाहरण
    . बबुर बहेरे की बबाइ बाँग लाइयत रूँधिवे को सोऊ सुरतरु काटियतु है ।

  • खेत आदि को काँटेदार तारों या झाड़ियों से घेरना
  • मार्ग आदि रोक या बंद कर देना
  • कँटीले पौधों आदि से कोई स्थान घेरना
  • अड़चन या बाधा डालना

रूँधना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to obstruct
  • to block
  • to surround

रूँधना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिन कटीली झाड़ियों से बारी बनाई गई हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा