रूप

रूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ का वह गुण जिसका बोध द्रष्टा , को चक्षुरिंद्रिय द्बारा होता है , पदार्थ के वर्णो और आकृति का योग जिसका ज्ञान आँखों को होता है , शकल , सूरत , आकार

    विशेष
    . पदार्थों में एक शक्ति रहती है, जिससे तेज इस प्रकार विकृत होता है कि जव वह आँखों पर लगाता है, तब द्रष्टा को उस पदार्थ की आकृति । वर्णादि का ज्ञान होता है । इस शक्ति को भी । रूप ही कहते हैं । दर्शन शास्ञों में रूप को चक्षुरिंद्रिय का विषय माना है । वैशेषिक, दर्शन में यह गुण माना गया है । सांख्य ने इसे पंचतन्ञाओं में एक तन्माञा माना है । बौद्ध दर्शन में इसे पाँच स्कंधों में पहला स्कंध कहा है । महाभारत में सोलह प्रकार के गुण (ह्लस्व ,दीर्घ, स्थूल, चतुरस्त्र, वृत्त, शुक्ल, कृष्ण, नीलारूण, रक्त, पीत, कठिन, विक्कण, श्लक्ष्ण, पिच्छल, मृदु और दारुण) रूप के भेद या प्रकार माने गए हैं । वेदांत दर्शन ने इसका एक प्रकार की उपाधि माना है और अविद्याजनित लिखा है ।

  • स्वभाव , प्रकृति
  • सौदर्य , सुंदरता

    उदाहरण
    . मुनि मन हरप रूप अति मोरे । मोहि तजि आनहिं तरहि न भोरे ।

  • शरीर , देह

    उदाहरण
    . जस जस सुरसा बदन बढ़ाना । तासु दून कपि रूप देखावा । . मसक समान रूप कपि धरि । लंका चले सुमिरि नरहरी ।

  • वेष , भेष

    उदाहरण
    . विप्र रूप धरि कपि तहँ गयउ । माथ नाइ पूँछत अत भयऊ । . ड़ीठ बचाय के जाइए कंत छए निज रावरो रूप बने हैं ।

  • दया अवस्था , देश काल का भेद
  • शब्द या वर्ण का स्वरूप या उसका वह रूपांतर जो उसमें विभक्ति, प्रत्यय इत्यादि विकारों के लगने से बन जाता है , क्रि॰ प्र॰—लेना , —बनाना
  • समान , तुल्य , सद्दश , अनुरूप

    उदाहरण
    . बोलहु सुआ पियारे नाहाँ । मोरे रूप कोऊ जग माहाँ ।

  • भेद , विकार
  • चिह्न , लक्षण , आकार , जैसे,—(क) युरोप की लड़ाई भयंकर रूप धारण करती जाती थी , (ख) उसकी बीमारी का रूप अच्छा नहिं है

    उदाहरण
    . उपमा ही के रूप से मिल्यौ बरणी की रूप । ताही सों सब कहत हैं केशव रूपक रूप ।

  • रूपक
  • चाँदी , रूपा

    उदाहरण
    . सोन रूप मल भयो पसारा । धवल सिरो पोतहिं घरवारा । . कहाँ सो खोयो बिरवा लोना । जेहि ते होय रूप औ सोना ।

  • श्रेत वर्ण (को॰)
  • सिक्का , जैसे-रुपया (को॰)
  • गणित में एक की संख्या (को॰)
  • मृग , हिरन (को॰)
  • पशु , जानवर (को॰)
  • पशुओँ का झुंड़ , पशुसमूह (को॰)

विशेषण

  • रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत

    उदाहरण
    . समय समय सुंदर सबै रूप कुरूप न कोइ । मन की रुचि जेती जिते तितै तिती रुचि होइ ।

  • समान, तद्रुप, अनुरूप

    उदाहरण
    . पारस रूपी जीव है लोह रूप संसार । पारस ते पारस भया परखा भया टकसार ।

रूप से संबंधित मुहावरे

रूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • form, shape, appearance
  • beauty
  • (good) looks, aspect
  • image
  • mould
  • type

रूप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुन्दरता, अवस्था, आकार, चेहरा, दशा, स्वभाव

रूप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शकल

रूप के कन्नौजी अर्थ

रूपु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूरत, शक्ल. 2. दृश्य, पदार्थ, वस्तु. 3. प्रकृति, स्वभाव. 4. वेश. 5. सौन्दर्य. 6. शरीर. 7. विभक्ति. 8. चिह्न. 9. विकार. 10 भेद

रूप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूरत, सुन्दरता

Noun, Masculine

  • form, shape, beauty.

रूप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुन्दरता, आकृति, प्रतिष्ठा,

रूप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सूरत , शक्ल

    उदाहरण
    . घन गु रूप लघु के पुनि दीरघ जोग ।

  • शरीर ; सौंदर्य ; वेष ; प्रकृति

रूप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चेहरा, शकल-सूरत; ढाँचा, आकार; दशा, स्थिति, वेष, भेष; समान, सदृश

रूप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आकार, आकृति
  • रङ्गा
  • शोभा
  • बिम्ब, प्रतिमूर्ति
  • चानी
  • हैसिअति
  • प्रकार
  • ढङ्ग, रीति

Noun

  • form, appearance.
  • colour.
  • beauty.
  • figure, image, guise.
  • silver.
  • capacity, status.

    उदाहरण
    . पुत्र रूपमे प्राप्त धन "बेटा होएबाक हैसिअतिसँ", होएबाक आधार"

  • variety.
  • way, manner.

    उदाहरण
    . कोन रूपें अहाँक प्रशंसा करू?

रूप के मालवी अर्थ

  • स्वरूप, सौन्दर्य, सुन्दरता, चाँदी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा