रूपा

रूपा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूपा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सफेद रंग का बैल ; सफेद रंग का घोड़ा; चांदी

    उदाहरण
    . याते बिधि अबिवेकी देखा रांगा रूपा सम करि लेखा।

रूपा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • silver

रूपा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी

    उदाहरण
    . यह सुन नंद जी ने कंचन के शृंग, रूपे के खुर, ताँबे की पीठ समेत दो लाख गऊ पाटंबर उढ़ाय संकल्प की । . हरिमन मथिवे को मानों मनमथ्थ लिखे रूपे के रुचिर अंक पट्टिका कनक की ।

  • घटिया चाँदी, जिसमें कुछ मिलावट हो
  • वह बैल जो बिलकुल सफेद रंग का हो, इस रंग के बैल मजबूत और सहिष्णु माने जाते हैं
  • स्वच्छ सफेद रंग का घोड़ा, नुकरा

रूपा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चॉदी घटिया चॉदी जिसमें कुछ मिलावट हो

रूपा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी; सोना

रूपा के मैथिली अर्थ

  • चानी
  • silver.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा