रूपक

रूपक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूपक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • मूर्ति, प्रतिकृति

    उदाहरण
    . बाहुलता रति कंठ बिराजत केशव रूप के रूपकं जो है ।

  • वह काव्य जो पात्रों द्वारा खेला जाता है या जिसका अभिनय किया जाता है, दृश्य काव्य

    विशेष
    . इसके प्रधान दस भेद है, जिन्हें नाटक, प्रकरण, भाण, व्यायोग, समवकार, डिम, ईहामृग, अंक, वीथी, और प्रहसन कहते हैं। इसके अतिरिक्त नाटिका, त्रोटक, गोष्ठी, सट्टक, नाटयरासक, प्रस्थान, उल्लाप्यक, काव्य, प्रेखण, रासक, संलापक, श्रीगदित, शिल्पक, विलासिका, दुर्मल्लिका, प्रकरणी, हल्लीश और भाग को उपरूपक कहते हैं।

  • एक अर्थालंकार जिसमें उपमेय में उपमान के साधर्म्य का आरोप करके उसका वर्णन उपमान के रूप से या अभेदरूप से किया जाता है

    विशेष
    . रूपक दो प्रकार का होता है।—तद्रूप और अभेद। जिसमें उपमेय का वर्णन उपमान रूप से होता है उसे तद्रूप रूपक, और जिसमें दोनों की अभेदता का वर्णन होता है, उसे अभेद रूपक कहते हैं। रूपक में आकृति, स्वभाव और शील का अभेद और तद्रूपता दिखाई जाती है। तद्रूप का उ॰—रच्यौ बिधाता दुहुन लै सिगरी शीभा साज। तू सुंदरि शचि दूसरी यह दूजो सुरराज। अभेद का उ॰—नारि कुमुदनी अवध सर रघुबर बिरह दिनेश। अस्त भए विकसित भई निरखि राम राकेश।

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का परिमाण, तीन गुंज की तौल
  • चाँदी
  • चाँदी का बना हुआ गहना
  • रुपया
  • संगीत में सात मात्राओं का एक दोताला ताल

    विशेष
    . इसमें दो आघात और एक खाली होता है। इसमें खाली ताल पर ही सम होता है। जब यह दूत में बजाया जाता है, तब इसे तेवरा कहते हैं। इसका मृदंग का बोल इस प्रकार + २ + है—धा दिता तेटेकरा । गदिधेने ध । और तबले का बोल +इस प्रकार है - धिन् धा, धिन् धा, तिन् तिन् ता। धा ।

  • किसी प्रकार का चिन्ह या लक्षण
  • प्रकार, भेद
  • बोल-चाल में कोई ऐसी बनावटी बात जो किसी को डरा धमकाकर अपने अनुकूल बनाने के लिए कही जाय

विशेषण

  • जिसका कोई आकार या रूप हो, रूप से युक्त, रूपी

रूपक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रूपक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्ति, प्रतिकृति, वह अलंकार जिसमें प्रकृत विजय को न छिपाकर उपमेय में उपमान का आरोप होता है

रूपक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी काम के साथ प्रदर्शन मात्र के लिए आयोजित अनावश्यक कार्यों का सम्मिलित रूप, आडंबर

रूपक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काव्य का एक अलंकार

Noun, Masculine

  • metaphor

अन्य भारतीय भाषाओं में रूपक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ड्रामा - ڈرامہ

इस्तिआरा - استعارہ

पंजाबी अर्थ :

रूपक - ਰੂਪਕ

गुजराती अर्थ :

रूपक - રૂપક

नाटक - નાટક

रूपक - રૂપક

अर्थालंकार - અર્થાલંકાર

कोंकणी अर्थ :

नाटक

रूपक अलंकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा