ruupmaalaa meaning in hindi

रूपमाला

  • स्रोत - हिंदी

रूपमाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक मात्रिक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में १४ और १० के विश्राम से २४ मात्राएँ और एक गुरु एक लघु होता है, इसको मदन भी कहते हैं

    उदाहरण
    . रावरे मुख के बिलोकत ही भए दुख दूरि । सुप्रलाप नहीं रहे उर मध्य आनँद पूरि । देह पावन हो गयो पदपद्म को पय पाइ । पूजतै भयो वश पूजित आशु हो मनुराइ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा