रूपरेखा

रूपरेखा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रूपरेखा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकृति, किसी योजना या कार्य का स्थूल रूप, चित्र का रेखामय रूप

रूपरेखा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an outline, a synopsis
  • blueprint
  • contour

रूपरेखा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बनाए जाने वाले रूप या किए जाने वाले काम का वह स्थूल अनुमान जो उसके आकार-प्रकार आदि का परिचायक होता है

    उदाहरण
    . किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व उसकी रूपरेखा तैयार की जाती है।

  • किसी वस्तु या व्यक्ति के रूप का वह चित्र जिसे रेखाओं से बनाया गया हो
  • किसी वस्तु, कार्य आदि को बनाने या करने से पहले तैयार की गई उसकी छोटी प्रतिकृति
  • किसी वस्तु, कार्य आदि को बनाने या करने से पहले तैयार किया गया उसका ढाँचा; किसी कार्य के मुख्य बिंदु; (आउट लाइन)
  • किसी कार्य के संबंध की वह मुख्य बात जो उसके स्थूल रूप की सूचक तथा ब्योरे आदि की बातों से रहित होती और उसके संक्षिप्त विवरण या सारांश के रूप में होती है
  • रेखाओं आदि के रूप में होनेवाला वह अंकन जिससे किसी पदार्थ के आकार-प्रकार का स्थूल ज्ञान होताहो, फिर भी जिससे उस पदार्थ के उभार, गहराई, मोटाई आदि का ज्ञान हो, रेखाओं द्वारा अंकित चित्र

अन्य भारतीय भाषाओं में रूपरेखा के समान शब्द

कोंकणी अर्थ :

आराखडो

नक्शो

स्केच

पंजाबी अर्थ :

रूपरेखा - ਰੂਪਰੇਖਾ

गुजराती अर्थ :

रूपरेखा - રૂપરેખા

उर्दू अर्थ :

खाका - خاکہ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा