साबुत

साबुत के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

साबुत के मगही अर्थ

विशेषण

  • बिना दला हुआ; (अन्न)खड़ा दाना जो खंडित अथवा टूटा हुआ न हो, अखंडित

साबुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • entire, complete
  • unbroken

साबुत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई अंग कम न हो, साबूत, संपूर्ण
  • दुरुस्त
  • स्थिर, निश्चल

साबुत के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अखण्डित, पूरा

साबुत के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो कहीं से फटा-टूटा न हो

साबुत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गोट, बिनु दड़रल/पीसल, अखण्ड (अन्न)

Adjective

  • whole, intact, unprocessed (food-grains).

साबुत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सम्पूर्ण, पूरा, बिना टूटा, जो खण्डित न हो।

साबुत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा