saaDau-gaa.Dii meaning in bundeli

साडौ-गाड़ी

साडौ-गाड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सरीसृप जाति का मगर से मिलता-जुलता जानवर जिसके शरीर पर हड्डी जैसी कड़ी वस्तु के शल्क खपड़ों जैसे छाये रहते हैं, खतरा महसूस करते ही यह अपने मुँह को अन्दर करके शरीर को गोल कर लेता है, इसके शल्क से बना बड़े बटन के आकार का ताबीज जो ढीमर लोग गले के सामने वाले हिस्से में सँटाकर बाँधते है, उनका मानना है कि कैसे भी ठण्ड में पानी में रहने पर भी इसके कारण ठण्ड का प्रभाव नहीं पड़ता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा