saadhaaraN meaning in garhwali
साधारण के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- जिसमें कोई विशेषता न हो, सामान्य, सर्वत्र उपलब्ध; जो सब के समझने योग्य हो, सरल, सहज |
Adjective
- common,general, ordinary.
साधारण के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- ordinary
- simple
- common, commonplace
- usual, moderate
साधारण के हिंदी अर्थ
साधारन
विशेषण
- जिसमें कोई विशेषता न हो, मामूली, सामान्य, जैसे—साधारण बात, साधारण काम, साधारण उपाय
- जैसा साधारणतः सब जगह पाया जाता अथवा होता हो। आम। (यूजुअल)
- आसान, सरल, सहज
- प्रकार या प्रकृति आदि की दृष्टि से अन्य देश-काल जैसा; सार्वत्रिक; सार्वलौकिक
- सार्वजनिक, आम
- जिसमें औरों की अपेक्षा कोई विशेषता या उत्कृष्टता न हो; निर्विशेष
- समान, सदृश, तुल्य
- सरल; सहज; सुगम
- मिश्रित, घुलामिला
- जिसमें कोई विशेषता न हो या अच्छे से कुछ हल्के दरज़े का
- तर्कशास्त्र में एकाधिक से संबद्ध, पक्षाभास
- मध्यवर्ती स्तान ग्रहण करनेवाला
- बिना विशेष आडंबर या बनावट का
- सामान्य, आम, औसत दरजे का
- जिसमें औरों की अपेक्षा कोई विशेषता न हो। (कॉमन)
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाव प्रकाश के अनुसार वह प्रदेश जहाँ जंगल अधिक हों, पानी अधिक हो, रोग अधिक हों और जाड़ा तथा गरमी भी अधिक पड़ती हो
- ऐसे देश का जल
- सामान्य या सार्वजनिक नियम
- जातिगत या वर्गीय गुण
- एक संवत्सर
साधारण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाधारण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसाधारण के अंगिका अर्थ
विशेषण
- सामान्य, सदृश्य, सार्वजनिक, सहज
साधारण के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- सामान्य, निविशेष, मामूली, सदृश, समान, सामान्य, लौकिक, आसान
साधारण के ब्रज अर्थ
विशेषण
- सामान्य , सहज , मामूली
साधारण के मैथिली अर्थ
विशेषण
- प्रचलित मामूली कोटिक
- मध्यम कोटिक, ने नीक ने अधलाह
- सामान्य, दू वा अनेकमे समान रूपें पाओल गेल (गुण आदि)
- सरल
Adjective
- general, ordinary.
- fair
- common.
- simple.
अन्य भारतीय भाषाओं में साधारण के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
साधारन - ਸਾਧਾਰਨ
सधारन - ਸਧਾਰਨ
गुजराती अर्थ :
साधारण - સાધારણ
सामान्य - સામાન્ય
सुगम - સુગમ
सरळ - સરળ
उर्दू अर्थ :
आम - عام
आसान - آسان
कोंकणी अर्थ :
साधारण
सहज
साधारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा