सादी

सादी के अर्थ :

सादी के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आडम्बरहीन, सजधज से रहित. 2. जिस पर कुछ लिखा न हो
  • विवाह, व्याह. 2. हर्ष, खुशी

सादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a warrior, a charioteer

सादी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल की जाति की एक प्रकार की छोटी चिड़िया जिसका शरीर भूरे रंग का होता है और जिसके शरीर पर चित्तियाँ नहीं होतीं, बिना चित्ती की मुनियाँ, सादिया
  • वह पूरी जिसमें पीठी आदि नहीं भरी होती
  • पतंग उड़ाने की सादी डोर, वह डोर जिसपर माँझा न लगा हो
  • देखिए : 'शादी'

    उदाहरण
    . कहत कमाली कबीर की बालकी सादी से मैं कुमारी भली सी ।


संस्कृत ; विशेषण

  • बैठा हुआ, उपविष्ट
  • साधक, सिद्ध करने वाला

    उदाहरण
    . अविद्या न विद्या न सिंद्ध न सादी। तुही ए तुही ए तुही एक आदी।

  • नष्ट करने वाला, विनाशक
  • सवारी करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घुड़सवार

    उदाहरण
    . दीख पड़ते हैं न सादी आज ।

  • वह जो हाथी पर सवार हो या सवारी में बैठा हो
  • रथ हाँकने वाला, सारथी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिकारी

    उदाहरण
    . सहरुज सादी संग सिधारे। शूकर मृगा सबन बहु मारे।

  • अश्व, घोड़ा

सादी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ब्याह

सादी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • शादी, विवाह

सादी के मैथिली अर्थ

  • विवाह
  • अश्वारोही

  • marriage
  • rider

सादी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शादी, विवाह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा