साहसी

साहसी के अर्थ :

साहसी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • साहस रखने वाला या जिसमें साहस हो, दिलेर, पराक्रमी, हिम्मती

    उदाहरण
    . साहसी व्यक्ति अपने साहस द्वारा बड़े से बड़ा काम कर दिखाता है।

  • साहसपूर्ण काम करने वाला
  • अविवेकी, उद्धत
  • क्रूर, निष्ठुर
  • उग्र, प्रचंड

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • अर्थशास्त्र में वह व्यक्ति जो उत्पत्ति के साधन (भूमि, श्रम, पूँजी तथा प्रबंध) एकत्र करके किसी वस्तु का उत्पादन करता हो, साहसिक

साहसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साहसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • courageous
  • enterprising, adventurous

साहसी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उद्योगी, उत्साही, दिलेर, बहादुर, निडर, निर्भीक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलि का पुत्र जो शापवश गर्दभ योनि में जन्मा था और जिसे बलदाऊ जी ने मारा था

साहसी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा