saahasik meaning in hindi

साहसिक

  • स्रोत - संस्कृत

साहसिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • वह जिसमें साहस हो , साहस करनेवाला , हिम्मतवर , पराक्रमी
  • डाकु
  • चोर , तस्कर
  • मिथ्यावादी
  • कर्कश वचन बोलनेवाला
  • परस्त्रीगामी

    विशेष
    . शास्त्रों में डाका, चोरी, झूठ बोलना, कठीर वचन कहना और परस्त्रीगमन ये पाँचो कर्म करनेवाले साहसिक कहे गए हैं और अत्यंत पापी बतलाए गए हैं । धर्मशास्त्रों में इन्हें य़थोचित दंड देने का विधान है । स्गृतियों में लिखा है कि 'साहसिक व्यक्ति' की साक्षी नहीं माननी चाहिए क्योंकि ये स्वयं ही पाप करनेवाले होते हैं ।

  • वह जो हठ करता हो , हठी , हठीला
  • निर्भीक , निर्भय , निडर
  • अविचारशील , अविवेकी (को॰) ९
  • क्रूर , अत्याचारी (को॰)

साहसिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा