saa.ii meaning in english
साई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- earnest money, security
- advance (money to fix a deal)
साई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी कार्य के संपादन के लिए बात पक्की होने पर दिया जाने वाला अग्रिम धन, वह धन जो गाने बजानेवाले या इसी प्रकार के और पेशेकारों को किसी अवसर के लिये उनकी नियुक्ति पक्की करके, पेशगी दिया जाता है , पेशगी , बयाना , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना , —लेना
- वह सहायता जो किसान एक दूसरे को दिया करते हैं
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का कीड़ा जिसके घाव पर बीट कर देने से घाव में कीड़े पैदा हो जाते है
- वे छड़ें जो गाड़ी के अगले हिस्से में बड़े बल में एक दुसरे को काटते हुए रखी जाती हैं और जिनके कारण उनकी मजबुती और भी बढ़ जाती है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वामी, मालिक
उदाहरण
. है परष परष साई सुकीय । छुट्टंत अरस जनु किरन- कीय ।
साई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाई से संबंधित मुहावरे
साई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाजा बजानेवाले या अन्यान्य विशेष मजदूरों को काम करने के लिए दिया हुआ बयाना
साई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बयाना, वह धन जो गाने-बजाने या इस तरह के काम करने वालों को नियत समय पर काम करने के लिए अग्रिम दिया जाता है
साई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घाव की महीन मक्खी, देव, महापुरुष
साई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- साटे पर दी गई अग्रिम राशि
साई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी काम के अनुबन्ध स्वरूप दी जाने वाली प्रतीकात्मक अग्रिम राशि, मक्खी के अण्डे जो घाव पर रख देती है, तो कीड़े पड़ जाते है,
साई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- स्वामी, पति; मालिक, परमेश्वर; इस नाम की एक मुसलमान जाति विशेष; एक पशु खाद्य घास
साई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा