साझी

साझी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

साझी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिस्सा, बाँट

साझी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a partner

साझी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसका किसी काम या चीज में साझा हो, साझेदार, भागी, हिस्सेदार

साझी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साझी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हिस्सेदार , भागीदार

साझी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (साझा) साझा होने का भाव; भागीदार हिस्सा दार; पूजा आदि के सामान रखने की बेंत, बाँस आदि को डोलची, चंगेरी

साझी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनेक व्यक्तिक अविभक्त स्वत्वबाला (सम्पत्ति)

Adjective

  • (property) owned collectively, joint.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा