साका

साका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

साका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संवत् , शाका , क्रि॰ प्र॰—चलना , —चलाना
  • ख्याति , प्रसिद्धि , शोहरत

    उदाहरण
    . घहरत घंटा धुनि धमकत धौंसा करि साका ।

  • यश , कीर्ति

    उदाहरण
    . आनँद के घन प्रीति साकौं न बिगारिए ।

  • कीर्ति का स्मारक
  • धाक , रोब
  • कोई ऐसा बड़ा काम जो सब लोग न कर सकें और जिसके कारण कर्ता की कीर्ति हो

    उदाहरण
    . गीध मानो गुरु, कपि भालु मानो मीन कै, पुनीत गीत साके सब साहब समत्थ के ।

  • समय , अवसर , मौका

    उदाहरण
    . जो हम मरन दिवस मन ताका । आजु आइ पूजी वह साका ।

साका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साका से संबंधित मुहावरे

साका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोब, दबदबा 2. कीर्ति स्मारक, नामवरी

साका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृषि का मौसम, रबी और खरीफ

साका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • संवत् ; ख्याति , यश , नामवरी

    उदाहरण
    . जंग में न थाका कर्यो सूरन में साका जिहि ताका ब्रह्मलोक को पताका लं पंबारे की।

  • आतंक , रौब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा