साख

साख के अर्थ :

साख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाखा, डाली; वंश; विश्वसनीयता, प्रसिद्धि

Noun, Feminine

  • a stem;heredity; birth lineage dependability, fame, credibility.

साख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • credit
  • goodwill
  • reputation
  • trust

साख के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • साक्षी , गवाह
  • गवाही , शहादत

    उदाहरण
    . जैसी भुजा, कलाई तेहि बिधि जाय न भाख । कंकन हाथ होव जेहि तेहि दरपन का साख । . तुम बसीठ राजा की ओरा । साख होहु यह भीख निहोरा ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धाक, रोब
  • मर्यादा

    उदाहरण
    . प्रीति बेल उरझइ जब तब सुजान सुख साख ।

  • बाजार में वह मर्यादा या प्रतिष्ठा जिसके कारण आदमी लेन देन कर सकता हो, लेन- देन का खरापन या प्रामाणिकता, जैसे,—जबतक बाजार में साख बनी थी, तबतक लोग लाखों रुपए का माल उन्हें उठा देते थे
  • विश्वास, भरोसा, क्रि॰ प्र॰—बनना, —बिगड़ना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'साखा'
  • शिखा, ज्वाला

    उदाहरण
    . संपेख अगनग साख सी । रत रोष मारग राष सी ।

  • उपज, फसल

    उदाहरण
    . ढाढी एक संदेसडउ कहि ढोलउ समझाइ । जोबण आँबउ फलि रह्यउ साख न खावउ आइ ।

साख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साख से संबंधित मुहावरे

साख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गवाही, धाक, लेन-देन का खरापन

साख के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाखा

साख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोब, प्रसिद्धि. 2. शाखा

साख के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महाजनी, सत्य, सौगंध, साक्षी

साख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गवाही, साक्षी, लेनदेन और व्यवहार का विश्वास, पेड़ की टहनी

साख के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'शाखा'
  • प्रमाणिकता , साक्षी , प्रमाण , गवाही

    उदाहरण
    . प्रकट साख सिगरी जगजानी, कस लायक यह प्रीति बखानी।

  • प्रतिष्ठा , प्रसिद्धि

    उदाहरण
    . साखन के साथी दुख दिग्गज डिगाए तूं ।

साख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डाल, टहनी, पेड़ की शाखा
  • साक्ष्य, गवाही; गवाह;
  • धाक; रोब; व्यापार, लेन-देन में विश्वसनीयता, थाप

साख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विश्वास, प्रत्यय, विश्वसनीयता
  • उधार

Noun

  • credit, trustworthiness, good-will.
  • loan.

साख के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाखा, टहनी, साक्ष, प्रतिष्ठा, साख, गोत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा