saakhaa meaning in hindi
साखा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वृक्ष की शाखा, डाली, टहनी
उदाहरण
. भरी भार साखा रही भुम्मि लग्गी । लगे संकुलं पादपं तैं उमग्गी । - वंश या जाति की शाखा या उपभेद
- दे॰ 'शाखा'
- वह कीली जो चक्की के बीच में लगी होती है, चक्की का धुरा
-
सोचने विचारने का सिलसिला, विचारक्रम
उदाहरण
. को करि तर्क बढ़ावै साखा ।
साखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाखा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेत की खड़ी फसल, कहा. बारे पृत हरीरी साखा, इने देख जिन भूलो माता
साखा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'शाखा'
उदाहरण
. ३०-साखा पत्र भए जल मेलत । - चक्की की कीली या धुरी
साखा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पेड़ की डाल या टहनी
साखा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा