साखी

साखी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

साखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a witness

साखी के हिंदी अर्थ

साखि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साक्षी, गवाह

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु अटक न मानत ग्वाल सबै हैं । साखी । . ऊँच नीच ब्यौरौ न रहाइ । ताकी साखी मैं सुनि भाइ ।

  • (शाखाओं वाला) वृक्ष पेड़

    उदाहरण
    . धरती बान बेधि सब राखी । साखी ठाढ़ देहिं सब साखी । . तुलसीदास रूँध्यो यहै सठ साखि सिहारे ।

  • †पंच, निर्णायक
  • ज्ञान संबंधी दोहे या पद्य

    उदाहरण
    . कबीर की साखियाँ यथार्थता को दर्शाती हैं ।

  • वह जो किसी विवाद के विषय में अपनी जानकारी बतलाए
  • वह जिसने कोई घटना अपनी आँखों से देखी हो
  • जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
  • वह जो किसी विवाद के विषय में अपनी जानकारी बतलाए
  • वह जिसने कोई घटना अपनी आँखों से देखी हो
  • जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
  • साक्षी; गवाह; प्रत्यक्षदर्शी; (विटनस)
  • वह जो आपसी झगड़ों का निपटारा करता है; पंच
  • मित्र; दोस्त

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • साक्षी , गवाही
  • ज्ञान संबंधी पद या दोहे , वह कविता जिसका विषय ज्ञान हो , जैसे,—कबीर की साखी

    उदाहरण
    . साखो सबदो दोहरा कहि किहनो उपखान । भगति निरूपहि भगत कलि निंदहि बेद पुरान ।

  • जिसकी एक आँख दूसरी आँख से आकार, रंग, रचना आदि की दृष्टि से कुछ भिन्न हो

साखी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साखी से संबंधित मुहावरे

साखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साक्षी, गवाह, वृक्ष पेड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गवाही ज्ञान संबंधी कविता या पद

साखी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गवाही

साखी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सज्जन, महात्मा के के मन में तत्काल उठा विचार, सूक्तिमय वाक्य, हितवचन (ने० वृ० को०)

साखी के ब्रज अर्थ

साखि

पुल्लिंग

  • साक्षी , गवाह

    उदाहरण
    . भए चंद्र सूरज तहे साखी।

साखी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गवाह, गवाही; ज्ञान संबंधी पद या कविता, यथा कबीर दास के साखी

साखी के मैथिली अर्थ

साखि

लुप्त

  • साक्ष्य, प्रमाण

Obsolete

  • proof, evidence.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा