साल

साल के अर्थ :

साल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष, संवत्सर, शालि, धान, वह छिद्र जिसमें लकड़ी पिरोकर हल या बक्खर तैयार किया जाता है

साल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an year
  • pain
  • the Sal tree

साल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जड़, मूल
  • कूचवंदी की परिभाषा में खस की जड़, जिसमें कूच बनती है
  • राल, धूना
  • वृक्ष, पेड़
  • प्राकार, परकोटा
  • दीवार
  • एक प्रकार की मछली जो भारत, लंका और चीन में पाई जाती है
  • सियार
  • कोट, किला, (डिं॰),
  • साल का वृक्ष, दे॰ 'साल'
  • 'शालि'
  • 'साला'
  • यूरोपीय संगीत का पंचम स्वर
  • एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है

    उदाहरण
    . साल की लकड़ी का उपयोग साज-सज्जा की वस्तुएँ बनाने में होता है ।

  • साल2 (सं.)
  • ने या सलने की क्रिया या भाव
  • चारपाई के पावों में किया हुआ वह चौकोर छेद जिसमें पाटी आदि बैठाई जाती है
  • सुराख़; छेद
  • ज़ख़्म; घाव
  • दुख; पीड़ा; वेदना
  • किसी दिन या महीने से आरंभ करते हुए बारह महीनों का समय। जैसे-यह इमारत साल भर में बनकर तैयार होगी। स्त्री० [हिं० सालना] १. ' सालने ' की क्रिया या भाव। २. सालने, खटकने या चुभनेवाली कोई चीज। जैसे-काटा या सूई। उदा० कछु सालतें लोभ विशाल से हैं।...।-केशव।
  • किसी सन् या संवत् के आरंभिक महीने से अंतिम महीने तक का परा समय। वर्ष। बरस। जैसे-इस साल अच्छी वर्षा (या फसल) होने की आशा है।
  • सलई

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सालने या सलने की क्रिया या भाव
  • छेद, सूराख
  • चारपाई के पावों में किया हुआ वह चौकोर छेद जिसमें पाटी आदि बैठाई जाती है
  • घाव, जख्म
  • दुख, पीड़ा, वेदना, कसक, चुभन

    उदाहरण
    . को जानि मात बिझनी पीर । सौति कौ साल सालै सरीर ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष, बरस, बारह महीने
  • देखिए : 'शाल'
  • बारह महीनों का समूह जो काल गणना में एक मान है
  • वह समयावधि जिसमें कोई ग्रह सूर्य की पूरी परिक्रमा करता है
  • एक लंबा समय
  • बारह माह का समय; वर्ष, बरस

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'शाला'

साल के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष

साल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष विशेष
  • जख़्म, घाव, पीड़ा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाल, ऊनी या रेशमी चादर

साल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देश, डंक; साल का वृक्ष; 'हिरदी में बुड़े गछे, मौनि कसो साल'- हृदय में चुभ गया मधुमक्खी कासा साल

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष, बारह महीने की अवधि, शाल, दुशाला, ऊनी या रेशमी जरीदार चादर, शाल वृक्ष

साल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष और उसकी लकड़ी जो मकान बनाने तथा फर्नीचर के काम आती है

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष; 12 महीनों का काल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डंक वाले जन्तु का विषैला डंक; सालने की क्रिया या भाव, कष्ट,

  • इमारती लकडी के काम आने वाला एक वृक्ष |

Noun, Masculine

  • a tall tree used as timber and furniture. Shorea robusta.

Persian ; Noun, Masculine

  • a year,a period of twelve months.

Noun, Feminine

  • sting of a wasp, bee, scorpion or other insects a thorn; pain, trouble.

  • the Sal tree used as timber. Shorea robusta.

साल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वर्ष, उम्र

साल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्ष

साल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दुख , कष्ट , पीड़ा

    उदाहरण
    . पठवो मोहि खबरि ले आऊँ, तेरे दिल की साल साल सालत। मिटाऊँ ।

  • छेद , सूराख ; जड़, मूल ; साल वृक्ष विशेष

    उदाहरण
    . फूले और साल पै रसाल उर साल है ।

  • परकोटा, दीवाल , दुर्ग; मत्स्य विशेष ; शाल , दुशाला

अकर्मक क्रिया

  • छेदना, छेद करना

    उदाहरण
    . इंद्रिनि सहित मिल्यो मन तवहीं नैन रहे मोहि।

  • हृदय छेदना
  • पीड़ा पहुँचाना

साल के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • वर्ष, बारह महीनों का समय
  • छेद, सुराख; चारपाई आदि का ढाँचा तैयार करने का काम, सालल; घाव; पीड़ा, दुख; एक बड़ा और विशाल पेड़ जिसकी लकड़ी मजबूत और कीमती होती है, सखुआ; लकड़ी का सार भाग, हीर; एक प्रकार की ऊनी चादर, शाल

साल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बरख, 2. फसली सन् जे मिथिलामे ओ बङ्गालमे प्रचलित अछि आ 593 ई. मे आरम्भ भेल
  • साँख
  • ऊनी चादरि

Noun

  • an era current in Mithila started in 593 A.D.
  • sal tree.
  • showl.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा