साला

साला के अर्थ :

साला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्नी का भाई. 2. इसी आधार पर बनी एक गाली

साला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a brother-in-law wife's brother
  • a term of abuse (directed to men)

साला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्नी का भाई

    उदाहरण
    . साले और जीजा का संबंध मधुर होना चाहिए ।

  • सारिका, मैना, उ—देखत ही गे सोइ कृपाला लखि प्रभात बोला तब साला, —विश्राम (शब्द॰)
  • एक प्रकार की गाली

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवार, भित्ति
  • गृह, मकान, दे॰ 'शाला'

फ़ारसी ; विशेषण

  • साल का, वर्ष का, वर्षीय, साल पर होनेवाला, (समस्त पदों में प्रयुक्त), जैसे,— एकसाल, पंचसाल

साला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

साला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्नी का भाई

साला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संगति (साला-संगत शब्द युग्म में प्रयुक्त) धर्मशाला, पाठशाला का संक्षिप्त रूप, पत्नी का भाई

साला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पत्नी का भाई; एक गाली

साला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्नी का भाई, एक गाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा