सालना

सालना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सालना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कष्टकर होना; पीड़ा होना
  • दु:ख देना, खटकना, कसकना
  • काँटे आदि का किसी अंग में चुभकर पीड़ा उत्पन्न करना
  • चुभना, गड़ना, संयों॰ क्रि॰ — जाना
  • गड़ना; चुभना; वेधना
  • किसी कंटीली चीज का शरीर के किसी अंग में गड़कर या चुभकर पीड़ा उत्पन्न करना
  • लाक्षणिक रूप में, किसी कष्टदायक बात का मन में इस प्रकार घर करना कि वह रह रहकर विशेष कष्ट देती रहे

सकर्मक क्रिया

  • दु:ख पहुँचाना, व्यथित करना

    उदाहरण
    . सौति कौ साल सालै सरीर ।

  • चुभाना, गड़ाना
  • चारपाई की पाटी के दोनों छोर पर बने हुए पतले हिस्से को उसके गोड़ों के छेद में ठोक कर ठीक करना

सालना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सालना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • गड़ाना, छेद में बैठाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा