सामाजिक

सामाजिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सामाजिक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाज सम्बन्धी, समाज में प्रचलित विभिन्न गतिविधियाँ।

सामाजिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • social

Noun, Masculine

  • member of an assembly
  • viewer/reader (of a work of art)

सामाजिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • समाज से संबंध रखने वाला, समाज का, समाज संबंधी, जैसे,—सामाजिक कुरीतियाँ, सामाजिक झगड़े, सामाजिक व्यवहार

    उदाहरण
    . कई सामाजिक संस्थाएँ समाज सेवा में लगी हुई हैं।

  • समाज के संपर्क से होने वाला
  • सभ्य
  • सहृदय, रसज्ञ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सभासद, सदस्य, सभ्य
  • (नाटक) देख- नेवाला, (नाटक का) सहृदय पाठक या दर्शक

    उदाहरण
    . उन्होंने बतलाया कि सामाजिकों के हृदय में वासनारूप में स्थित स्थायी रति आदि भाव को ही रसत्व प्राप्त होता ।

सामाजिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सामाजिक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • समाज से संबंध रखने वाला, सभा से संबंध रखनेवाला

सामाजिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • समाज संबंधी
  • मिलनसार, सार्वजनिक काजमे रुचि रखनिहार

Adjective

  • pertaining to society.
  • sociable, social.

अन्य भारतीय भाषाओं में सामाजिक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

समाजी - سماجی

पंजाबी अर्थ :

समाजिक - ਸਮਾਜਿਕ

गुजराती अर्थ :

सामाजिक - સામાજિક

समाजनुं - સમાજનું

कोंकणी अर्थ :

सामाजिक

समाजीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा