सामन्त

सामन्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सामन्त के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मण्डलेश्वर, राजाक अधीन क्षेत्रीय शासक, उपराजा, रईस, नबाब

Noun

  • feudal chief

सामन्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a feudal lord, feudatory, landlord

सामन्त के हिंदी अर्थ

सामंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो युद्ध करता हो, वीर, योद्धा

    उदाहरण
    . अजबेससामंत भगवान बौले त्याहीँ। सेस ज्वाला की सी पर सोनागिर ज्याहीँ।

  • प्रजावर्ग का श्रेष्ठ व्यक्ति
  • समीपता, सामीप्य, नज़दीकी
  • पड़ोसी राजा, पड़ोस के राज्य का नरेश
  • मध्य-काल में एक प्रकार के शक्तिशाली सरदार
  • संगीत में कर्णाटकी पद्धति का एक राग
  • वह जो युद्ध करता हो
  • मध्यकाल में एक प्रकार के शक्तिशाली सरदार जो अपने क्षेत्र में राजा जैसा ही व्यवहार करता हो, राजा को कर देने वाला अधिकार भोगी भू-प्रमुख

    उदाहरण
    . एक समय सत्ता पर सामंतों का ही अधिकार था।

  • संगीत में कर्णाटकी पद्धति का एक राग

    उदाहरण
    . गायक सामंत राग की विशेताएँ बता रहे हैं।


विशेषण

  • समीपवर्ती, सीमावर्ती, सरहदी
  • अनुगत, सेवक
  • सर्वव्यापक, विश्वव्यापक

सामन्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सामन्त के कन्नौजी अर्थ

सामंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा जमींदार, मांडलिक

सामन्त के गढ़वाली अर्थ

सामंत, सावंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योद्धा, वीर, सम्मानित दरबारी

Noun, Masculine

  • feudatory prince, a noble.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा