सांप्रतिक

सांप्रतिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सांप्रतिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • modern, pertaining to present times

सांप्रतिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वर्तमान काल से संबंध रखनेवाला, वर्तमानकालिक, इस समय का, आधुनिक

    उदाहरण
    . संपादकीय प्रबंध वा प्रेरित पत्र आदि सांप्रतिक पत्रों में प्रकाशित होने की चाल चल रही है ।

  • वर्तमानजीवी, आधुनिक काल की सीमा में रहनेवाला (व्यक्ति)

    उदाहरण
    . पर जब उनके जीवनबोध ने अपनी परमिति को छू लिया तो सांप्रतिकों को उनका स्थान ग्रहण करते देर न लगी ।

  • उचित, योग्य, ठीक, उपयुक्त

सांप्रतिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एखनुक

Adjective

  • recent, present.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा