सान

सान के अर्थ :

  • अथवा - साण

सान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पत्थर की चक्की जिसपर अस्त्रादि तेज किए जाते हैं , शाण , कुरंड

    उदाहरण
    . जन रज्जब गुरु साण परि झूँ���ी मनतर वारि। . तेज के प्रताप गात कच्छहू लखात नीको दीपत चढ़ायो सान हीरा जिमी छीनो है ।

  • वह पत्थर जिस पर रगड़कर अस्त्रों आदि की धार तेज की जाती है

    उदाहरण
    . राम चाकू को सान पर रगड़कर तेज कर रहा है ।

  • पत्थर का वह गोलाकार टुकड़ा जिसपर रगड़कर धारदार हथियारों की धार तेज़ की जाती है
  • प्रायः चक्कर के आकार का वह यंत्र जिसमें उक्त पत्थर लगा रहता है और जिसे तेजी से घुमाते हुए औजारों आदि पर सान रखते हैं, पुं० [सं० संज्ञपन] संकेत, इशारा, (पूरब) उदा०-काहु के पान काहु दिअ सान, -विद्यापति, पद-सान-गुमान = किसी काम या बात का बहुत ही अल्प रूप में हो सकनेवाला अनुमान या नाम मात्र को हो सकनेवाली कल्पना, जैसे मुझे तो इस बात का कोई सान-गुमान ही नहीं था कि वह चोर निकलेगा, स्त्रिी० = शान (ठाठ-बाट)
  • प्रायः चक्की के पाट के आकार का वह कुरुंड पत्थर जिस पर रगड़कर धारदार औजारों और हथियारों की धार चोखी या तेज और साफ की जाती है, (ह्वटस्टोन) मुहा०-(किसी चीज पर) सान देना, धरना या रखना = उक्त पत्थर पर रगड़कर औजारों की धार चोखी या तेज करना

सान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • whetting
  • sharpness
  • a whetstone

सान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्त्रादि की धान पैनी करने का पत्थर का चाक, शाण, घमंड, तेजी

सान के अवधी अर्थ

सानि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेजी (चाकू आदि की)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोब, ठाट

सान के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के मुख्य दरवाजे के सामने खुला स्थान. 2. पत्थर की चक्की जिस पर उस्तरा, चाकू, कैंची आदि की धार तेज की जाती है

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शान.1. गौरव, बड़प्पन. 2. प्रतिष्ठा, ठाट, आन-बान

सान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इशारा, संकेत;

    उदाहरण
    . 'आंगुई लै सान करि ऐसिक बुलानी'

  • अंगुली से संकेत करके ऐसे बुलाते हैं

सान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवित होने के लक्षण, चेतना

Noun, Masculine

  • movements or signs of life.

सान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धार चढाना

सान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा पशु की भग, दबदबा, गौरव

सान के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • लगाना , लिपटाना , मिलाना

    उदाहरण
    . तापर मधु मिसरी सानी ।


पुल्लिंग

  • सिल्ली , वह पत्थर विशेषं जिस पर हथियार पैनाए जाते हैं

    उदाहरण
    . ले ले हथियार आपने सान धराए तों।


विशेषण

  • देखिए : 'सूना'

सान के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तड़क-भड़क, ठसक; गर्व, गुमान; विशालता; इज्जत, प्रतिष्ठा
  • लोहे का औजार तेज करने का पत्थर

सान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हथिआर पिजएबाक पाथरक चाक

संज्ञा

  • प्रतिष्ठा, प्रताप, महिमा

संज्ञा, लुप्त

  • सङ्केत, इसारा

Noun

  • whetting wheel.

Noun

  • grandeur, magnificence.

Noun, Obsolete

  • hint, signal.

सान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • शान, धार तेज करने का औजार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा