सानल

सानल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सानल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सानना, गूंधना, पानी आदि मिलाकर तर करना; किसी को वाद आदि में दोषी बनाना

सानल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाल वृक्ष से निकलने वाला निर्यास

विशेषण

  • अनलयुक्त, अग्नियुक्त
  • कृतिका नामक नक्षत्र से युक्त

सानल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • मिलाया गया

सानल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सूखी वस्तु को गीला करके उपयोग में लाना,सानना;

    उदाहरण
    . सतुआन के सतुआ सनाई।

Transitive verb

  • to soaka dry thing, to mix with a liquid.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा