सांगा

सांगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सांगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृत्रिम वेष, भेस, स्वाँग (देखें)
  • व्यक्तियों के लिए संख्या सूचक शब्द, (पूरब) जैसे-चार साँग तो घर के ही हो जायंगे

सांगा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेतु, पुल, लोहे की सांकलों से बनाया गया पुल; सांघा (ने० बृ० को०)

    उदाहरण
    . -'लाह सांघा'-- चमोली (गढ़वाल) का पुराना नाम, उस पुल के कारण जो गोपेश्वर जाने के पुराने पैदल मार्ग पर अलकनन्दा पर था।

सांगा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ों में तंग घाटी में नदी पार करने के लिए रस्सियों, तख्तों से बनाया गया अस्थाई या कामचलाऊ पुल |

Noun, Masculine

  • a temporary and makeshift bridge made of wooden planks and ropes.

सांगा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वजन उठाने वाला लट्ठा, बरछी की भाँति औजार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा