सांप

सांप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सांप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रेंगने वाला विषैला जन्तु, नाग, सप्र

Noun, Masculine

  • a serpent, reptile, snake.

सांप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a snake, serpent, viper
  • (fig) a venomous person

सांप के हिंदी अर्थ

साँप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध रेंगने वाला लंबा कीड़ा जिसके हाथ पैर नहीं होते और जो पेट के बल जमीन पर रेंगता है

    विशेष
    . केवल थोड़े से बहुत ठंडे देशों को छोड़कर शेष प्रायः समस्त संसार में यह पाया जाता है । इसकी सैकड़ों जातियाँ होती हैं जो आकार और रंग आदि में एक दुसरी से बहुत अधिक भिन्न होती हैं । साँप आकार में दो ढाई इंच से २५— ३० फुट तक लंबे होते हैं और मोटे सूत से लेकर प्रायः एक फुट तक मोटे होते है । बहुत बड़ी जातियों के साँप अजगर कहलाते हैं । साँप पीले, हरे, लाल, काले, भूरे आदि अनेक रंगों के होते हैं । साँपों को अधिकांश जातियाँ बहुत डरपोक और सीधी होती हैं, पर कुछ जातियाँ जहरीली और बहुत ही घातक होती हैं । भारत के गेहुअन, धामिन, नाग और काले साँप बहुत अधिक जहरीले होते हैं, और उनके काटने पर आदमी प्रायः नहीं बचता । इनके मुख में साधारण दाँतों के अतिरिक्त एक बहुत बड़ा नुकीला खोखला दाँत भी होता है जिसका संबंध जहर की एक थैली से होता है । काटने के समय वही दाँत शरीर में गड़ाकर ये विष का प्रवेश करते हैं । सब साँप मांसाहारी होते हैं और छोटे छोटे जीव- जंतुओं को निगल जाते हैं । इनसे यह विशेषता होती है कि ये अपने शरीर की मोटाई से कहा अधिक मोटे जंतुओं को निगल जाते हैं । प्रायः जाति के साँप पेड़ों पर और बड़ी जाति पहाड़ी आदि में यों ही जमीन पर रहते हैं । इनकी उत्पत्ति अंडों से होती है; और मादा हर बार में बहुत अधिक अंडे देती है । साँपों के छोटे बच्चे प्रायः रक्षित होने के लिये अपनी माता के मुँह में चले जाते हैं; इसी लिये लोगों में यह प्रवाद है कि साँपिन अपने बच्चों को आप ही खा जाती है । इस देश में साँपों के काटने की चिकित्सा प्रायः जंतर मंतर और झाड़ फूँक आदि से की जाती है । भारतवासियों में यह भी प्रवाद है कि पूराने साँपों के सिर में एक प्रकार की मणि होती है जिसे वे रात में अंधकार के समय बाहर निकालकर अपने चारों ओर प्रकाश कर लेते हैं । . साँप छछूँदर की कहावत के संबंध में कहा जाता है कि यदि साँप छछूँदर को पकड़ने पर खा जाता है, तो तुरंत मर जाता है; और यदि न खाय और उगल दे, तो अंधा हो जाता है ।

    उदाहरण
    . प्रायः आई आई टी बॉम्बे में कई तरह के ज़हरीले साँप रेंगते हुए देखे जा सकते हैं ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) समय का लाभ उठाने वाला; दुष्ट और विश्वासघाती

सांप से संबंधित मुहावरे

सांप के अवधी अर्थ

साँप

संज्ञा

  • साँप

सांप के कन्नौजी अर्थ

साँप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प

सांप के बज्जिका अर्थ

साँप

संज्ञा

  • सर्प

सांप के बुंदेली अर्थ

साँप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प,

    उदाहरण
    . उदा. साँप सुंग जाबो-साँप का काट लेना,

सांप के ब्रज अर्थ

साँप

पुल्लिंग

  • दे० 'सर्प'

    उदाहरण
    . जेवरी साँप को साँचो पिछानो री को कहि आपको रार बढ़ावै ।

  • दुष्ट आदमी

सांप के मैथिली अर्थ

साँप

  • सर्प
  • snake.

सांप के मालवी अर्थ

साँप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प, साँप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा