saa.ns lenaa meaning in hindi

साँस लेना

साँस लेना के अर्थ :

साँस लेना के हिंदी अर्थ

  • नाक के द्वारा वायु खींचकर अंदर लेना और फिर उसे बाहर निकालना

    उदाहरण
    . सजीव साँस लेते हैं।

  • किसी पदार्थ में संधि या दरार पड़ जाना

    उदाहरण
    . इस भाथी में कहीं न कहीं साँस जरुर है, इसी से पूरी हवा नही लगती।

  • थक जाने पर विश्राम लेना, ठहर जाना
  • थोड़ी देर आराम करना, सुस्ताना

    उदाहरण
    . वह जबतक काम पूरा न कर लेगा तबतक साँस न लेगा। . घंटों से काम कर रहे हो, ज़रा साँस ले लो।

  • (किसी पदार्थ का) बीच में से फट जाना या नीचे की ओर धँस जाना

    उदाहरण
    . इस भूकंप में कई मकानों और दीवारों ने साँस ली है।

साँस लेना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to take breath, to breathe

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा