saa.nsat meaning in bundeli
साँसत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शान्ति, दमन, दबाव
साँसत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- distress, affliction, trouble
साँसत के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दम घुटने का सा कष्ट
उदाहरण
. साँसत से बचने के लिए वह खुली हवा में बैठ गई । - बहुत अधिक कष्ट या पीड़ा, बहुत अधिक शारीरिक कष्ट; यातना
-
व्यर्थ की परेशानी, झंझट , बखेड़ा
उदाहरण
. रेल राँड़ पर चढ़त होत सहजहिँ परबस नर । सौ सौ साँसत सहत तऊ नहिं सकत कछू कर ।
साँसत के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दुविधा, झंझट, अनिर्णय की स्थिति
साँसत के ब्रज अर्थ
साँसति
स्त्रीलिंग
-
साँस घुटने जैसा कष्ट ; बखेड़ा, झंझट
उदाहरण
. साँस की न सांसति के औरौं अवरोहेंगी ।
साँसत के मगही अर्थ
सांसत
अरबी ; संज्ञा
- दे.'मामत'
साँसत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा