साँठ गाँठ

साँठ गाँठ के अर्थ :

साँठ गाँठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपटपूर्ण निकटता, मिलकर षडयंत्र करना, गुप्त सम्बन्ध, दुरभिसन्धि; साजिश

साँठ गाँठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a plunder-bond, conspiratorial alliance
  • secret relationship
  • intrigue

साँठ गाँठ के हिंदी अर्थ

साँठगाँठ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेल मिलाप
  • छिपा और दूषित संबंध, जैसे,—उस स्त्री से उसकी साँठगाँठ थी

    उदाहरण
    . क्या भोली बनी जाती है और बागवाँ से खुद ही साँठगाँठ जो की थी ।

  • षडयंत्र, दुरभिसंधि, साजिश, जैसे,—उन दोनों ने साँठगाँठकर उसे वहाँ से निकलवा दिया
  • छिपा और दूषित संबंध

    उदाहरण
    . गीता, राधा और मोहन की गहरी साँठ-गाँठ का शिकार हो गई ।

  • छिपा और दूषित संबंध
  • छिपा और दूषित संबंध
  • छिपा और दूषित संबंध
  • छिपा और दूषित संबंध
  • छिपा और दूषित संबंध
  • साँट-गाँठ

साँठ गाँठ के मगही अर्थ

सांठ-गांठ

अरबी ; संज्ञा

  • मेल-मिलाप, गुप्त संबंध, साजिश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा