सानु

सानु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सानु के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • पर्वत-शिखर|

Noun, Classical

  • peak.

सानु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत की चोटी, शिखर

    उदाहरण
    . अचल हिमालय का शोभनतम लता कलित शुचि सानु शरीर ।

  • अंत, सिरा
  • समतल भूमि, (पर्वत के ऊपर की) चौरस जमीन
  • बन, जंगल, विशेषत: पहाड़ी जंगल
  • मार्ग, रास्ता
  • पल्लव, पत्ता
  • सूर्य
  • विद्वान, पंडित
  • अँखुआ, अंकुर ,
  • अतट, करारा, प्रपात
  • चट्टान
  • हवा का झोंका, प्रभंजन

सानु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सानु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पर्वत शिखर; समतल भूमि ; वन ; पथ ; पत्र , पल्लव ; सूर्यः ; पंडित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा