saara.ngii meaning in hindi
सारंगी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का बहुत प्रसिद्ध बाजा जिसका प्रचार इस देश में बहुत प्राचीन काल से है । उ— विविध पखावज आवज संचित बिचबिच मधुर उपंग । सुर सहनाई सरस सारंगी उपजत तान तरंग ।—सूर (शब्द॰) । विशेष—यह काठ का बना हुआ होता है और इसकी लंबाई प्राय: डेढ़ हाथ होती है , इसके सामने का भाग, जो परदा कहलाता है, पाँच छह अंगुल चौड़ा होता है, और नीचे का सि अपेक्षाकृत कुछ अधिक चौड़ा और मोटा होता है , इसमें ऊपर की ओर प्राय: ४ या ५ खूँटियाँ होती है जिन्हें कान कहते है , उन्ही खूँटियों से लगे हुए लोहै और पीतल के कई तार होते है , जो बाजे की पूरी लंबाई में होते हुए नीचे की ओर बँधे रहते है , इसे बजाने के लिये लकड़ी का एक लंबा और दोनो ओर कुछ झुका हुआ एक टुकड़ा होता है , जिसमें एक सिरे से दूसरे सिरे तक घोड़े की दुम के बाल बँधे होते हैं , इसे कमानी कहते हैं , बजाने के समय यह कमानी दाहिने हाथ में ले ली जाती है और उसमे लगे हुए घोड़े के बाल से बाजे के तार रेते जाते हैं , उधर बायेँ हाथ की उँगलियाँ तारों पर रहती है जो बजाने के लिये स्वरों के अनुसार ऊपर नीचे और एक तार से दूसरे तार पर आती जाती रहती हैं , इस बाजे का स्वर बहुत ही मधुर और प्रिय होता है; इसलिये नाचने गाने का पेशा करनेवाला लोग अपने गाने के साथ प्राय: इसी का व्यवहार करते हैं
सारंगी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसारंगी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का प्रसिद्ध बाजा
सारंगी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध तंत्र वाद्य
सारंगी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तार वाद्य
सारंगी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वाद्य विशेष
सारंगी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तारबाला एक बाजा
Noun
- a stringed musical instrument.
सारंगी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक वाद्य, सारंगी।
सारंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा